हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेते वक्‍त जरूर समझ लें सब लिमिट का फंडा

सब-लिमिट एक बीमा पॉलिसी में प्रदान की गई कवरेज की राशि पर एक कैप है

यह कैप पॉलिसी में एक निश्चित राशि के रूप में व्यक्त की जाती है

कुछ बीमारियों या उपचार के साथ-साथ कुछ सेवाओं के लिए सब लिमिट रखी जाती हैं

बीमारियों ही नहीं कुछ सेवाओं पर भी बीमा कंपनियां सब लिमिट रखती हैं

आईसीयू के चार्जेज, एम्बुलेंस फीस या ओपीडी फीस सहित बहुत सी सर्विसेज पर लागू होती है

सब लिमिट सम एश्‍योर्ड राशि के प्रतिशत में भी हो सकती है

बीमा पॉलिसी लेने से पहले आपको उसमें शामिल सभी सब लिमिट्स की जानकारी ले लेनी चाहिए

आपको ऐसी पॉलिसी चुननी चाहिए, जिसमें सब लिमिट कम हों

ज्‍यादा सब लिमिट वाली पॉलिसी का प्रीमियम कम होता है