IN-SPACe के सीईओ बोले- पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा दोनों देशों के रिश्ते को देगा नई ऊंच्चाई

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इस यात्रा की प्रशंसा कर रहे हैं.

IN-SPACe के सीईओ व चेयरमैन पवन कुमार गोयनका

IN-SPACe के सीईओ व चेयरमैन पवन कुमार गोयनका

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इस यात्रा की प्रशंसा कर रहे हैं. पीएम मोदी 21-24 जून तक अमेरिका के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के लिए कई बड़े कदम उठाए. पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर IN-SPACe के सीईओ व चेयरमैन पवन कुमार गोयनका ने अपनी बात कही है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा दोनों देशों के बीच रिश्तों को एक नई ऊंच्चाई पर ले जाएगी. पवन गोयनका ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आगे कहा,”यह नई ऊंच्चाई वैसी होगी जिसे पहले कभी देखा नहीं गया होगा. यह इस बात को भी पुष्ट करता है कि हमारे प्रधानमंत्री दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं. इस एक यात्रा में जो हासिल हुआ, वह पहले कभी किसी देश को नहीं हुआ.”

PM Modi: एचएएल-जीई जेट इंजन सौदे महत्वपूर्ण- पवन गोयनका

पवन गोयनका ने पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा को गौर से देखा है. उन्होंने इस यात्रा को दोनों देशों के लिए खास बताया. गोयनका ने कहा, “यदि आप कवर किए गए क्षेत्रों को देखें, तो यह एक व्यापक स्पेक्ट्रम है. भू-राजनीति, लोकतंत्र, भारत-अमेरिका संबंध का. लेकिन मैं कहूंगा कि सबसे बड़ा प्रभाव संभवतः प्रौद्योगिकी सहयोग, दूरसंचार और यहां तक कि अंतरिक्ष में भी प्रभाव है.” पवन गोयनका ने एचएएल-जीई जेट इंजन सौदे और आर्टेमिस समझौते पर हस्ताक्षर को महत्वपूर्ण और खास पल और महत्वपूर्ण बताया.

ये भी पढ़ें- बकरीद पर सामने आया अनोखा पशु-प्रेम, 250 बकरों को ज्यादा पैसों में खरीद कुर्बानी से बचाया, अब बकराशाला में रखे जाएंगे

व्हाइट हाउस में रात्रिभोज

एचएएल और जीई डील पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की तकनीकी भारत में नहीं थी. यह देश के लिए अच्छी पहल है. पवन गोयनका ने कहा कि पीएम मोदी की एलन मस्क के साथ मीटिंग देश के ऑटोमोटिव इंडस्ट्री और स्पेस के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान कई सकारात्मक पहल देखने को मिलें. जैसे कि व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन के द्वारा पीएम को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित करना, इस मौके पर कई बड़े उद्योगपति भी पीएम मोदी और प्रेसिडेंट जो बाइडेन के साथ रात्रिभोज में शामिल हुए. गोयनका ने पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के द्वारा स्वागत की भी प्रशंसा की.

बता दें कि अमेरिका में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दोनों देशों के संबंधों की मजबूती पर जोर दिया. उन्होंने कहा,”भारत-अमेरिका साझेदारी 21वीं सदी में दुनिया को फिर से बेहतर बनाने के बारे में है. पिछले तीन दिनों में भारत-अमेरिका संबंधों में एक नई यात्रा शुरू हुई है.” पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका को लेकर कहा,”रक्षा सौदे भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी को मजबूत करेंगे. हम एक साथ मिलकर सिर्फ नीतियां और समझौते नहीं बना रहे है बल्कि हम जीवन, सपनों और नियति को भी आकार दे रहे हैं.”

-भारत एक्सप्रेस

Also Read