World Coffee Conference: भारत पहली बार विश्व कॉफी सम्मेलन का करेगा मेजबानी, सितंबर में होगा आयोजन

World Coffee Conference: भारत के लिए एक खास अवसर सितंबर में आने वाला है. जी हां, भारत पहली बार विश्व कॉफी सम्मेलन का मेजबानी करने वाला है.

World Coffee Conference: विश्व कॉफी सम्मेलन के लोगो का सोमवार को बेंगलुरु में अनावरण किया गया.

World Coffee Conference: विश्व कॉफी सम्मेलन के लोगो का सोमवार को बेंगलुरु में अनावरण किया गया.

World Coffee Conference: भारत के लिए एक खास अवसर सितंबर में आने वाला है. जी हां, भारत पहली बार विश्व कॉफी सम्मेलन का मेजबानी करने वाला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वैश्विक सम्मेलन का आयोजन सितंबर में बेंगलुरु में होगा. अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन(आईसीओ) के द्वारा प्रचारित विश्व कॉफी सम्मेलन का पांचवां संस्करण 25 से 28 सितंबर तक बेंगलुरु में होगा. बता दें कि ICO प्राथमिक अंतरसरकारी संगठन है जो कॉफी व्यापार को बढ़ावा देने और कॉफी उत्पादक और उपभोग करने वाले देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है.

World Coffee Conference के ब्रांड एंबेसडर होंगे टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बेंगलुरु में डब्ल्यूसीसी 2023 के पूर्वावलोकन समारोह में इसके लोगो का अनावरण किया गया. कॉफी बोर्ड ऑफ इंडिया के सीईओ और सचिव केजी जगदीश ने घोषणा की कि टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना इस आयोजन के ब्रांड एंबेसडर होंगे. आईसीओ इस कार्यक्रम का आयोजन कॉफी बोर्ड ऑफ इंडिया के सहयोग से कर रहा है.

केजी जगदीश ने कहा,”डब्ल्यूसीसी (2023) एशिया में पहली बार आयोजित किया जा रहा है और यह भारत में कॉफी किसानों को अत्यधिक लाभ पहुंचाने के लिए तैयार है। वैश्विक मंच पर भारत की कॉफी को बढ़ावा देकर, यह आयोजन इन किसानों के लिए नए अवसर और बाजार तैयार करेगा.”

ये भी पढ़ें- श्रीलंका की रिन्यूबल एनर्जी से भारत को लाभ, डीकार्बोनाइजेशन की कोशिशों में मिल सकती है मदद

बताया गया कि ‘सर्कुलर इकोनॉमी और रीजनरेटिव एग्रीकल्चर के माध्यम से स्थिरता’ इस आयोजन का केंद्रीय विषय है, जिसमें सम्मेलन, प्रदर्शनियां, कौशल-निर्माण कार्यशालाएं, एक सीईओ और वैश्विक नेताओं का मंच और एक उत्पादक सम्मेलन शामिल हैं.

बता दें कि WCC 2023 में 80 से अधिक देशों के उत्पादकों, क्यूरर्स, रोस्टर्स, निर्यातकों, नीति निर्माताओं और शोधकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है. इससे पहले विश्व कॉफी सम्मेलन(WCC) की मेजबानी इंग्लैंड (2001), ब्राजील (2005), ग्वाटेमाला (2010) और इथियोपिया (2016) में कर चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read