Asian Track Cycling Championship: रोनाल्डो सिंह ने बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड, साइक्लिंग चैम्पियनशिप में 10वें नंबर पर रहे

Asian Track Cycling Championship: मलेशिया के नियाली में एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में भारत के साथ-साथ कई देशों के साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया.

Asian Track Cycling Championship

Asian Track Cycling Championship

Asian Track Cycling Championship: मलेशिया के नियाली में एशियाई ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में भारत के साथ-साथ कई देशों के साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया. भारत की ओर रोनाल्डो सिंह ने महज 9.877 सेकंड में स्प्रिंग क्वालीफिकेशन के लिए एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. पुरुषों के वर्ग में, TOPS (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) प्रतिभागी रोनाल्डो 10वें स्थान पर आए और राउंड 16 के लिए क्वालीफाई किया है. उन्होंने अपने ही पिछले राष्ट्रीय रिकार्ड को तोड़ा है.

अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू ने दी बधाई

रोनाल्डो की इस उपलब्धि के बाद अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने शुभकामनाएं दीं और कहा, “एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप, नियाली, मलेशिया में पुरुषों की स्प्रिंट प्रतिस्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के लिए रोनाल्डो सिंह को हार्दिक बधाई. न केवल मणिपुर बल्कि पूरे पूर्वोत्तर को आप पर गर्व है.

यह भी पढ़ें: Bangkok Exhibition: बैंकॉक में आयोजित की गई कला प्रदर्शनी, मेघालय के कलाकारों के पेंटिंग्स को मिली खास जगह

बता दें कि भारतीय स्टार साइकिलिस्ट रोनाल्डो सिंह ने पुरुषों के स्प्रिंट क्वालिफिकेशन (200 मीटर फ्लाइंग टाइम ट्रायल) में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने महज 9.877 सेकेंड का समय निकालकर एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में 10वें स्थान पर रहे. पिछली बार दिल्ली में हुए टूर्नामेंट में रोनाल्डो ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read