BRICS Summit 2023: अनिश्चितताओं के बीच BRICS, भारत और ग्‍लोबल साउथ की पार्टनरशिप है बेहद अहम

आर्थिक विशेषज्ञ अनिश्चितताओं के बीच BRICS, भारत और ग्‍लोबल साउथ की पार्टनरशिप को बेहद अहम करार दे रहे हैं. दूसरी तरफ, ब्रिक्स संगठन में जुड़ने के लिए 6 नए देशों को न्योता दिया गया है.

BRICS Summit 2023: भारत-रूस और चीन की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन ब्रिक्‍स (BRICS) की समिट इस बार दक्षिण अफ्रीका में हो रही है. अफ्रीका में यह 15वीं ब्रिक्स समिट है, जिसके आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाथ मिलाते नजर आए. इससे पहले नवंबर 2022 में पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने इंडोनेशिया में हुई G20 समिट में सीमा विवाद पर बात की थी, जिसकी जानकारी इस साल दी गई. बता दें कि ब्रिक्‍स संगठन में अभी 5 देश शामिल हैं- ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका.

जब इस संगठन की शुरुआत हुई थी तो इसमें केवल 4 देश थे. ब्राज़ील, रूस, भारत और चीन. 2001 में, ब्राज़ील, रूस, भारत और चीन की आर्थिक क्षमता का जिक्र करते हुए, गोल्डमैन सैक्स रिपोर्ट ने इन देशों का संक्षिप्त नाम BRIC गढ़ा था. उसके बाद पहला BRIC शिखर सम्मेलन 2009 में आयोजित किया गया था. 2010 में दक्षिण अफ्रीका के सदस्य बनने के साथ, BRIC से यह BRICS बन गया.

बहरहाल, जब 15वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया तो इसमें रूस को छोड़कर सभी सदस्य देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष व्यक्तिगत रूप से भाग लेने पहुंचे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जगह रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लिया है.

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मुख्य रूप से लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के लगभग 67 शासनाध्यक्षों को आमंत्रित करने के लिए एक व्यापक आउटरीच शुरू की और अब तक, लगभग 50 पुष्टियाँ प्राप्त हुई. इस शिखर सम्मेलन से पहले ब्रिक्स की सदस्यता बढ़ाने पर काफी चर्चा हुई. आर्थिक विशेषज्ञ अनिश्चितताओं के बीच BRICS, भारत और ग्‍लोबल साउथ की पार्टनरशिप को बेहद अहम करार दे रहे हैं.

दूसरी तरफ, ब्रिक्स संगठन में जुड़ने के लिए 6 नए देशों को न्योता दिया गया है. इनमें अर्जेंटीना, सऊदी अरब, UAE, मिस्र, इथियोपिया और ईरान शामिल हैं. माना जा रहा है कि ये देश 1 जनवरी 2024 से BRICS के परमानेंट सदस्य बन जाएंगे. साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने बताया कि पहले फेज की बैठक में इन देशों को संगठन का मेंबर बनने का आमंत्रण दिया गया है.

Also Read