PM Modi ने अंतरिक्ष में भारत-फ्रांस के सहयोग को बढ़ाने का किया आह्वान, बोले- दोनों देश…

India France Cooperation: पीएम मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने फ्रांस और भारत के बीच अंतरिक्ष में सहयोग को लेकर अपनी बात कही.

PM Modi: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन

PM Modi: पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन

India France Cooperation: पीएम मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने फ्रांस और भारत के बीच अंतरिक्ष में सहयोग को लेकर अपनी बात कही. पीएम मोदी ने शुक्रवार को एलिसी पैलेस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में पुराना और गहरा सहयोग रहा है. दोनों देशो में विशेष रूप से अंतरिक्ष-आधारित समुद्री डोमेन जागरूकता जैसे क्षेत्रों में आगे सहयोग की संभावना है. उन्होंने यह बात भारत में चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण को देश के वैज्ञानिकों की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कही.

India France Cooperation: हमारी अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच नए समझौते हुए- पीएम मोदी

बता दें कि 14 जुलाई को चंद्रयान-3 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था. इस दौरान पीएम मोदी फ्रांस में थे. लॉन्चिंग से उत्साहित पीएम मोदी ने कहा,”आज चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग पर पूरा भारत उत्साहित है. यह हमारे वैज्ञानिकों की एक बड़ी उपलब्धि है.” उन्होंने इस दौरान फ्रांस और भारत को लेकर कहा,”दोनों देश अंतरिक्ष-आधारित समुद्री डोमेन जागरूकता जैसे क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ा सकते हैं.” पीएम मोदी ने कहा,”अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच पुराना और गहरा सहयोग रहा है. हमारी अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच नए समझौते हुए हैं. हम अंतरिक्ष आधारित समुद्री डोमेन जागरूकता जैसे क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ा सकते हैं.”

ये भी पढ़ें- 2024 चुनाव से पहले NDA में शामिल हुई सुभासपा, दिल्ली में अमित शाह और ओपी राजभर के बीच मीटिंग में बनी बात

अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच 50 साल से भी अधिक का रिश्ता

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रॉन की संयुक्त प्रेस वार्ता में दोनों देशों के बीच पुराने और गहरे संबंध की भी चर्चा की गई. भारत और फ्रांस के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में 50 वर्षों से अधिक समय से सहयोग का एक समृद्ध इतिहास है. इसमें इसरो और सीएनईएस विभिन्न संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रम और उपग्रहों का प्रक्षेपण कर रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read